Wednesday, December 13, 2023

उत्तर प्रदेश राजकीय महाविद्यालयों में प्रवक्ता के 751 पद खाली

 170 राजकीय महाविद्यालयों में प्रवक्ता के 751 पद खाली हैं। उच्च शिक्षा निदेशक की ओर से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को 384 पदों पर भर्ती के लिए अधियाचन पहले ही भेजा जा चुका है। मानव संपदा पोर्टल पर मिले 367 पदों अतिरिक्त रिक्त पदों पर चयन के लिए जल्द अधियाचन भेजने की तैयारी है। दरअसल राजकीय महाविद्यालयों में प्रवक्ता के रिक्त पदों की सूचना उच्च शिक्षा निदेशालय शासन को भेजता है। अधियाचन स्वीकृत होने के बाद लोक सेवा आयोग को भेजा जाता है जिसके बाद भर्ती का विज्ञापन जारी होता है। बड़ी संख्या में पद रिक्त होने के कारण महाविद्यालयों में अकादमिक गतिविधियां प्रभावित हो रहीं हैं। ऐसे में आयोग जल्द ही रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर सकता है। राजकीय महाविद्यालयों में दो साल पहले 19 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 128 पदों पर भर्ती निकली थी, जिसके चयनित अभ्यर्थियों की तैनाती हो चुकी है।

उत्तर प्रदेश राजकीय महाविद्यालयों में प्रवक्ता के 751 पद खाली Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UPkaMaster

0 Comments:

Post a Comment