Wednesday, December 13, 2023

बीपीएससी के दो केन्द्रों की रद्द परीक्षा पटना में 18 को

 पटना,  शिक्षक नियुक्ति के दूसरे चरण के दो केन्द्रों की परीक्षा 18 दिसंबर को पटना में होगी। दोनों केन्द्रों की परीक्षा रद्द कर दी गई थी।

पटना के कमला नेहरू उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय यारपुर में परीक्षा होगी। आठ को एनएसडीएवी पब्लिक स्कूल, डुमरा सीतामढ़ी में गणित का प्रश्न पत्र कम जाने की वजह से परीक्षा रद्द कर दी गई थी। इस केन्द्र की 444 अभ्यर्थियों की परीक्षा दोबारा होगी। वहीं नौ दिसंबर को दी वेम्बली इंटरनेशनल स्कूल, लक्ष्मीपुर, सीवान में हिन्दी व अंग्रेजी के छठी से आठवीं कक्षा की परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से रद्द किया गया था। इस केन्द्र के 84 अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी। आयोग के सचिव रवि भूषण ने बताया कि दोनों केन्द्रों की रद्द परीक्षा पटना में होगी।

बीपीएससी के दो केन्द्रों की रद्द परीक्षा पटना में 18 को Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UPkaMaster

0 Comments:

Post a Comment